देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है। बीजेपी इस दिन को गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाया है। प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज मनाई जा रही है। BJP इसे लेकर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है।उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’ इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औऱ गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है।आज मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भी भारत रत्न राष्ट्रीय नायक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता (अजय वलेचा) ने तमाम भाजपा दिग्गज नेताओ की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। साथ ही उन्हें पूरी शिद्दत से याद किया गया।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत हरित, भाजपा मुखर्जी मंडल महामंत्री मुकेश सिसौदिया, पत्रकार पवन राव शिंदे, सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

