नीमच। कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सबनानी सिंधी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की गिरफ्त में है। करीब 255 क्विंटल डोडाचूरा, कालादाना, धोलापाली बाबू सिंधी के ठिकानों से मिले है। केंद्रीय नारकोटिक्स टीम बाबू के साथियों की जांच पडताल में जुटी हुई है। मंडी का एक और कारोबारी सुनील उर्फ टोपी खंडेलवाल भी बाबू का पार्टनर था। सुनील टोपी नीमच शहर की मंडी में पोस्ता की आड़ में धोलापानी,डोडाचूरा बड़े पैमाने में तस्करी करने वाले अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है। सुनील उर्फ टोपी हरियाणा पुलिस ने भी वाटेंड घोषित मुजरिम रह चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील टोपी 2 क्विंटल 140 किलो डोडाचूरा के मामले मेें 4 जुलाई 2017 से अब को कार्रवाई हुई थी । हरियाणा पुलिस ने 4 जुलाई 2017 को ट्रक क्रमांक एमपी 44 जीए 1168 ट्रक पकडाया था। इसमें 2140 किलो डोडाचूरा मिला था। पुलिस ने एफआईआर नंबर 257 सुनील टोपी सहित चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज की है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 29 और फर्जी बिलों के लिए भादसं की धारा 420, 467, 468, 471 लगाई गई है। इस मामले में मुख्य मास्टरमाईंड सुनील टोपी ही निकला था। उस बीच इसने अपने आका को बचाओ बड़ी शिद्दत के साथ किया था।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को सलाखों के पीछे धकेला है। कुख्यात तस्कर ने भी टोपी बाज का साथ निभाया है। और अपनी जुबान से कुछ बयां नहीं किया। मगर सूत्र बताते हैं आपको क्या तस्कर का काम सुनील टोपी ने संभाल रखा है।जो नयागांव से संचालित कर रहा है।बहुत जल्द यहां केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ सकता है। आरक्षक पंकज कुमावत में रिमांड के दौरान तोते जैसे बोलते हुए नाम दर्जनों से पूरे सिंडिकेट के नाम उजागर किए हैं। जिसमें एक नाम सुनील टोपी का है। हरियाणा के कुंडली थाने में पकडाए 2 क्विंटल 140 किलो डोडाचूरा के मामले में सुनील टोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बना था,बडी मुश्किल से उसे जमानत मिली थी।एनडीपीएस एक्ट में जमानत के लिए करीब तीन करोड रूपए खर्च किए, तीन वर्ष से बाबू के साथ मिलकर कर रहा था। जिससे वहां करोड़ों रुपए अर्जित कर सके कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी सुनील टोपी के संबंध भी बहुत अच्छे रहे हैं।
सुनील टोपी हरियाणा मेें बने एनडीपीएस एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार रहा। बताया जा रहा है सुनील टोपी के बेटे के दोस्त के पिता से मदद ली। मौटे रूपए का लेनदेन कर उसे जमानत मिली थी। बाबू ने इसे पैसे उधार दिए थे, नहीं चुकाए तो उसने नयागांव बार्डर पर स्थित होटल, गोदाम में पार्टनरशिप रख ली। बीते तीन वर्ष से सुनील टोपी और बाबू सिंधी साथ में काम कर रहे थे।और डोडाचूरा काला दाना, धोला पानी जैसी अवैध मादक पदार्थों की तस्कारी को बैखौफ होकर अंजाम दे रहे थे।अब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आरक्षक पंकज कुमावत की गिरफ्तारी करने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ कर एक मादक माफिया बाबू और पंकज गिरोह का पर्दाफाश करेंगे।
आज बघाना पुलिस को मिली सुनील टोपी की पत्नी मामता को उठाया-पंकज कुमावत और बाबू सिंधी के जेल जाने के बाद इनका अवैध कारोबार को आगे बढ़ाने वाला सुनील टोपी की पत्नी ममता खूटका को बघाना पुलिस ने गिरफ्तार चेक बाउंस मामले में फरार चल रही थी। जिसके चलते सुनील टोपी की पत्नी ममता को गिरफ्तार किया गया।इसी तरह से सुनील टोपी ने भी लोगों अनगिनत लोगों को चेक देकर टोपी पैना रखी है सुनील टोपी जिन लोगों को चेक दे रखे हैं उन लोगो में खलबली मची हुई है। वहां भी धीरे-धीरे भूमिगत हो रहे हैं। वहीं सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) ने भी अपनी पैनी नजर सुनील टोपी के ऊपर बनाएं हुए हैं।

