रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच - रतनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले हाथीपुरा गांव में कुख्यात तस्कर और भाजपा से संबंध रखने वाले सरपंच के आशियाने और डोडा चूरा के गोदाम पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया है। बता दें पप्पू धाकड़ के गोदाम पर सीबीएन और पुलिस के दौरान टीम पर फायरिंग भी की है। टीम की दबिश के दौरान करीब बाड़े में से 17 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों जप्त किया है।साथ ही अवैध हथियार 5 देशी पिस्टल,3 12 बोर की बंदूक 188 जिंदा कारतूस तथा 5 चले हुए खाली खोखै का जखीरा भी जप्त किए गए.बताया जा रहा है कि कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी, पप्पू धाकड़, दोनों मिलकर अवैध गतिविधियों को कई वर्षों से संचालित करते हुए आएं हैं। दोनों तस्करी में इतने मास्टरमाइंड रहे हैं की कई वर्षों से इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।तगड़ी सेटींग के चलते दोनों मिलकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित महानगरों तक अपना कारोबार जमाएं हुए थे। कुछ वर्षों पहले कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी को भी केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शहर के बीचों-बीच इंडस्ट्रीज एरिया में बने गोदाम पर दबिश दी थी। साथ ही 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों गोदाम से जप्त भी किया गया था।मगर विडंबना यह रही है कि आज तक प्रशासन नहीं जगा नहीं किसी भी प्रकार की कोई सफेमा कार्रवाई की है। जो शिवराज सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगता है। आखिर इतनी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों जप्त करने के बावजूद सालों बीत जाने के बाद भी कुख्यात तस्कर की अवैध मादक पदार्थों संपत्ति पर सरकार की नजर तक नहीं पड़ रही है। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी भोपाल में सलाखों के पीछे जेल काट रहा है। कुख्यात बाबू सिंधी के उपर कार्रवाई सीबीएन की एक बड़ी सफलता मानी जा रही थी। भाजपा से संबंध रखने वाले तस्कर पप्पू धाकड़ की करोड़ों की अवैध संपत्ति को प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। अब देखना यह होगा कि कब तक शिवराज सरकार कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के अवैध आशियाने पर अपना का बुल्डोजर चलाएंगी।

