रिपोर्ट-इमरान खान
नीमच - प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन पर हो रही झूठी शिकायत को लेकर गंभीरता बर्खी है.जिसकी को लेकर अपना एक फरमान भी प्रदेशवासियों को जारी किया है। झूठी शिकायत करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बावजूद जिले में लेड़ी फोड़ पार्षद भीख मांगा अक्सर अपने पद का दुरुपयोग कर शरीफ़ व्यापारी, गुमटियों संचालकों बिजनेसमैनों की झूठी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करने का काम करता है।साथ ही शिकायत बंद करने को करने को लेकर डरा धमकाकर एवज में लाखों रुपए की मांग करता है। लंबे मुहं का लेंडी फोड़ पार्षद सुबह से ही नई दांव के को ढूंढने के लिए शहर के चक्कर लगाने शुरू कर देता है। अब यह लेंड़ी फोड़ पार्षद पूरी तरह जनता के सामने आना शुरू हो गया है। यह लंबे मुहं का हारी चद्दर के नाम से भी जिले में जाना जाता है। इसके कारनामे कुछ इस कदर बढ़ चुके हैं कि इसने एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के चक्कर में खूब जुते चप्पलों से जमकर धुनाई हुई थी। फिर भी नखटा बेशर्म बनकर यहां नेता नगरी में लगा पड़ा हुआ है।जो कहीं ना कहीं पार्टी को कलंकित करता है।

