खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

मोमिन मोहल्ला मस्जिद के इमाम 22 को उमराह के लिए रवाना होंगे


रिपोर्ट -इमरान खान 



नीमच। मक्का - मदीने की जियारत के लिए मौलाना मोहम्मद अनवर निजामी साहब 22 अक्टूबर को उमराह यात्रा के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी असलम खान ने देते हुए बताया कि मोमिन मोहल्ला मस्जिद बघना के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद अनवर निजामी साहब 22 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे। वहां से हवाई जहाज से मक्का-मदीना पहुंचेंगे। 20 दिन के सफर में मौलाना साहब अल्लाह के घर की जियारत करेंगे। इस दौरान खाना-ए-काबा का तवाफ कर अपने शहर व देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ करेंगे। मौलाना मोहम्मद अनवर निजामी साहब के उमराह पर रवाना होने से पहले मस्जिद कमेटी व समाजजन द्वारा गुलपोशी से इस्तकबाल किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.