खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कैंट पुलिस को मिली सफलता 2 वर्ष से ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार




रिपोर्ट इमरान खान

 नीमच पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अपराधों में फरार चल रहे आरोपीयों व स्थाई वारंटी फरारी वारंटी व गिरफ्तारी वारंटी की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु एवं गुम इंसान निराकरण हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनैश, सीएस पी फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एवं व उनि शिशुपाल सिह व उनकी टीम द्वारा पिछले 2 वर्षों से138 में फरार 2 स्थाई वारंट जिन पर 500-500रु का इनाम घोषित है । आरोपी का नाम अखिलेश उर्फ़ सोनू पिता सुरेंद्र जी गोयल उम्र 34 साल निवासी चूड़ी गली नीमच पर 500 -500 का इनाम घोषित था जो फरार चल रहा था जिस स्थाई वारंटी को ग्राम कनावटी के नवरत्न ढाबे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस सराहनीय भूमिका सउनि कैलाश कुमरे, सउनि नागु राम, परमार,प्रधान आरक्षक आदित्य, गौड़,राजमल पाटीदार, गणेश मलेचा,लक्की शुक्ला, प्रियंका शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.