नीमच -इन दिनों आरटीओ विभाग में बैठे अधिकारियों की मेहरबानी गायत्री बस संचालक कुछ खास ही देखने को मिल रही हैं। विगत कुछ माहा में जिले में बसों के इतने बड़े -बड़े हदासे हुए हैं। जिसके बाद भी विभागीय जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे हुए हैं। दिन भर क़ृषि जींस की क्विंटलो माल बस में खुलेआम गायत्री बस में भरा जाता है। जिसके बाद भी जिम्मेदार लोग द्रष्ट देख कर भी अनदेखा करते हैं। और बड़े हादसा होने का बेफिक्र होकर इंतजार करते हैं। वहीं अभी विगत कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर विंग का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मुखबिर गायत्री ट्रैवेल्स बस में अवैध मादक पदार्थों लाने- ले जाने का विडियो में ज़िक्र कर रहा है। कुछ माह पहले भी गायत्री ट्रैवेल्स बस में हो रही तस्करी की पोल सीबीएन ने खोली थी।जब गायत्री बस संचालक ने एक तस्कर को अवैध मादक पदार्थों के साथ अपनी बस में बिठाया था। मगर मुखबिर तंत्र मजबूत होने की वजह से शनिवार रात करीब 9 बजे सीबीएन को सफलता हाथ लगी थी। जब नीमच से जयपुर जाने वाली गायत्री बस नंबर क्रमांक आरजे 09 पीए 7755 को नयागांव के समीप होटल मधुबन के सामने सीबीएन बस को रोका तो बस के अंदर दो बैग में अवैध मादक पदार्थों मिला जिसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार लोग किस तरह मौन हो चुके हैं।बस संचालक रोजाना क़ृषि जींस का माल गायत्री बस में ओवरलोड होता है।साथ तस्करो को भी बस में बिठाकर अपनी छात्र छाया में रखता है।अब देखना यह होगा कब तक जिम्मेदार लोग बस संचालक पर कोई बड़ी कार्रवाई करते हैं।

