नीमच-श्री स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष अय्याशी में नंबर.1 आने वाले कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी का साथ निभाने वाले धन वर्मा के खिलाफ समाज काफी आक्रोशित हैं। धन वर्मा ने अपने ही समाज के लोगों के साथ अध्यक्ष पद पर रहकर लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर समाज को ही लूटा है। समाज में जिन चीज़ों और दुकान संस्थाओं के बिल लगाकर समाज से पैसे लिए हैं। नहीं अभी कुछ चीजें समाज के पास पुहंची है, नहीं उन दुकान संचालकों के पास पैसा पहुंचा है। ऐसे में दुकान संचालक समाज के नाम पैसा ना मिलने पर नोटिस जारी कर रहे हैं। और पैसों का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। जबकि धन वर्मा ने इन दुकान संचालकों के नाम पर अपने अध्यक्ष पद का दुरुपयोग करते हुए समाज से लाखों रुपए वसूले हैं। बावजूद उन लोगों के पास आज तक पैसा नहीं पहुंचा। जिससे पूरी समाज कलंकित हो रही है। समाज के पूर्व अध्यक्ष धन वर्मा ने समाज को फर्जी तरीके से लाखों के बिल थमा कर लाखों रुपए हड़प लिए। जिसकी शिकायत समाज जनों ने पुलिस को की थी। मगर राजनीति रसूख के चलते आज तक यहां मामला सिर्फ कागजों में अटका हुआ है। ऐसे में श्री स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ऐसे समाज के दुश्मन धन वर्मा के खिलाफ आखिर क्या कार्रवाई करते हैं।क्या ऐसे समाज के दुश्मन के साथ समाजजन मेल -मिलाप रखेंगे। हाल ही में चल समारोह के दौरान धन वर्मा और उनके पुत्रों की लड़ाई झगड़े हुए थे जहां पर भी लोगों द्वारा इन्हें जमकर पीटा गया। हर बुरे काम में पिता पुत्र शामिल रहते हैं। चाहे वहां महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें हो,यह लड़ाई झगड़े विगत कुछ महा पहले इनके अय्याशी के कारनामे भी उजागर हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करते हुए पिता पुत्र को सलाखों के पीछे भेजा था अब देखना यह होगा की पुलिस और समाज के वरिष्ठजन इन लोगों पर क्या एक्शन लेते हैं। वहीं कैंट थाने से मिली जानकारी अनुसार समाज ने जो आवेदन दिया है उस पर जांच चल रही है जल्द ही पूर्व अध्यक्ष धन वर्मा के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

