मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा आवशयक वस्तु के अवैध परिवहन एवं भंडारण के अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे उनी विनय बुंदेला द्वारा मुखबिर सूचना (अवैध राशन के चावल परिवहन) पर कार्रवाई करते हुए हमरा फोर्स कि मदद से मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के पिकअप क्रमांक एमपी 09 केडी 6204 को रुकवा कर वाहन चालक का नाम पता पूछते चालक द्वारा अपना नाम सन्नी सबनानी पिता किशोर सबनानी निवासी संत कंवर राम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर बताया।
उक्त वाहन के अंदर रखें सफेद प्लास्टिक के कट्टे के बारे में पूछते कोई संतोषप्रद जवाब चालक द्वारा नहीं दिए जाने पर विधिवत चेक किए गए जो कि 19 सफ़ेद कट्टो के अंदर चावल भरे होना पाये गये । प्रथम दृष्टया उक्त चावल राशन की दुकान के होना प्रतीत होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुए जरिए दूरभाष से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मंदसौर को उक्त घटना के संबंध में अवगत करवाया गया। अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच करते उक्त चावल राशन की दुकान के होना पाए गए एवं आरोपी का कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना वाय डी नगर मंदसौर पर विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।
जप्त वस्तु- 7 क्विंटल 5 किलो ग्राम राशन के चावल कीमती 28800 रु, सफेद पिकअप क्रमांक एमपी 09 केडी 6204
आरोपी- सन्नी सबनानी पिता किशोर सबनानी निवासी संत कंवर राम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर एवं वाहन स्वामी।
निरी जितेन्द्र पाठक, उनि विनय बुन्देला, प्रआऱ संजय जादौन, आर विनोद, आर पुष्कर धनगर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आराधना खंडिया कि सराहनीय कार्यवाही रही।

