खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

आपरेशन मुस्कान में एक नाबालिग बालिका बरामद एक आरोपी गिरफ्तार करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता



पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक/बालिका को बरामद करने के लिये आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं को तलाश कर बरामद करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह, कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम ने बलात्कार एवं अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का विवरण दिनांक 22.सितंम्बर को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि वह एवं उसकी नाबालिग लड़की रात में खाना खाकर सो गई थी सुबह उठकर देखा तो उसकी लड़की नहीं दिखी जिसकी आस पास तलाश की पता नहीं चला। उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 315/2022 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में आज दिनांक 29.सितंबर को अपहृता को आरोपी राहुल पिता सत्यनारायण कटारा उम्र 20 साल निवासी पुरानी नगर पालिका के कब्जे से देवास से बरामद किया गया जो अपहृता से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार करना बताया जो प्रकरण में धारा 306.376(2) (एन). 376(3) मादवि 3/4.5 (एल)/ 6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की गई जिसे कल दिनांक 30.सितंबर को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका :- उनि टी.आर. चौहान उनि रंजना डावर महिला प्रधान आरक्षक संतोष नारेसा सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदिप शिन्दे, म.आर. रीना भटट की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.