न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा कनावटी जेल
नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कॉम्बिंग गश्त कर गश्त के दौरान अधिक से अधिक वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते, थाना नीमच कैंट के द्वारा कोम्बिंग गश्त के दौरान 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी "धानी फेशन" के दिलीप पिता प्रीतम दास जेठवानी निवासी रिटायर्ड कॉलोनी धनेरिया रोड बघाना नीमच को दबिश देकर गिरफ्तार किया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से जमानत नहीं मिलने पर दिलीप जेठवानी को न्यायायिक अभिरक्षा में कनावटी जेल भेजा गया। ज्ञातव्य है कि आदतन अपराधी प्रवृति का दिलीप जेठवानी ने 5 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 2017 की रात्रि करीब 9 बजे अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम, दशहरा मैदान स्थित खबर गुलशन समाचार पत्र के कार्यालय के अंदर घुसकर संपादक के साथ मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ कर जान से मारने का प्रयास किया गया था। जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के व्यवसाई आए तो दिलीप अपने साथी के साथ भाग खड़ा हुआ। तभी से उक्त आदतन अपराधी फरार हो गया, जिसे पुलिस प्रशासन ने काफी खोजा किन्तु यह अपने रसूख के चलते भूमिगत हो गया था। यही नहीं दिलीप के ऊपर चेक बाउंस के भी कई मामले भी दर्ज हैं, जिनके वारंट भी जारी हो चुके है। प्राप्त सूत्रों की जानकारी अनुसार यह अवैध कार्यों में भी लिप्त रहता है। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक सिद्दीक खान, प्रधान आरक्षक राजमल पाटीदार, आरक्षक जॉनिश तंवर,आरक्षक संजय चावला का योगदान रहा।

