नीमच -पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया जा कर सभी थाना प्रभारीयो को उक्त वारदातों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना जावद पर घटित विद्युत ऑयल चोरी अपराधो में पतारसी श्रीमान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश के नेतृत्व व अनुविभागीय अधिकारी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान द्वारा गठित टीम द्वारा तत्पर्ता से थाना जावद पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 393/22 धारा 379 भादवि व विधुत अधिनियम 136 एवं अपराध क्रमांक 394/22 धारा 379 भादवि व विधुत अधिनियम 136 कार्यवाही करते हुए आरोपीयो की पतारसी कर कुल 05 ट्रांसफार्मरों से चोरी हुआ 180 लीटर कीमती 25000 रूपये ऑयल एवं उक्त घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन एक स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर व मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रमांक MP44 MK 5479 जप्त कर आरोपीगण मिथुन बावरी पिता कैलाश बावरी उम्र 29 साल निवासी सुवाखेड़ा थाना जावद एवं भेरूलाल पिता रामचन्द्र जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी बड़ी डोरी थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान हाल मुकाम नई आबादी सुवाखेड़ा थाना जावद को गिरफ्तार किया जाकर माननीय विशेष न्यायाधीश जावद के समक्ष पेश किया गया जंहा से जेल वारंट बनने पर जेल भेजा गया । कार्यवाही में गठित टीम के सदस्य उनि . एन . एस . चन्द्रवत , सउनि . पी.एल. चौहान , सउनि पी.डी. डामोर , सउनि . डी . एस . सोलंकी , प्रआर . 273 महेश पहाड़िया , आरक्षक रामनारायण प्रजापत , सैनिक महेश थोरचा का सराहनीय कार्य रहा है ।

