खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

सुप्रीम एलाइनमेंट दुकान संचालकों की गुंडागर्दी,पीड़ित महिला ने लगाई न्याय के लिए कलेक्टर से गुहार,वन विभाग को दी चुनौती हरे-भरे पेड़ कटे प्रशासन के खिलाफ जाकर सार्वजनिक रास्ता किया बंद




नीमच-महु रोड़ स्थित नंका नंबर 7 सुप्रीम एलाइनमेंट दुकान संचालक नीतिन वधवा राहुल वधवा की गुंडागर्दी से परेशान होकर पीड़ित महिला समीक्षा दुआ अपने परिवार के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल को दबंगों के खिलाफ आवेदन दिया। जिसमें बताया गया कि महु रोड़ नंका नंबर 7 के पीछे स्थित मेरे 555 फुट का प्लॉट के सामने 20 फुट चौड़ा व 400 फुट लम्बा रास्ता पिछले लगभग 40 सालों से है। इस रोड़ पर नगरपालिका द्वारा सीवरेज लाईन भी डाली गई है। जिस पर सुप्रीम एलाईनमेन्ट के नीतिन वधवा व राहुल वधवा द्वारा मेरे प्लॉट में बीच रास्ते में पुरानी गाड़ी खड़ी करके रास्ता बंद कर दिया गया है। 23.सितम्बर को नीम के पेड़ को काटकर बीच रास्ते में डाल दिया है। मेरे मना करने पर मुझे नीतिन वधवा द्वारा धमकी दी गई कि इधर आई तो देख लेंगे।नीतिन वधवा द्वारा पूर्व में भी सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया गया था। नगरपालिका व पुलिस प्रशासन ने मिलकर रास्ता साफ करवाया था।मैं मेरे प्लॉट पर जा भी नहीं सकती हूँ। जिससे लेकर कलेक्टर से न्याय दिलाने की मांग की है।जिस पर पीड़ित को जिला कलेक्टर ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं अनिल दुआ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है दबंगों ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा रखी है। इस बारे में में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग भी की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.