खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

सालों से तस्करी में लिप्त, राजस्थान से फरार,तस्कर धर्मेंद्र धनगर को क्या मिल रहा राजनीति संरक्षण? पुष्पा फिल्म का उदाहरण सालों पहले किया कारनामा




नीमच - कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के बाद एक बार फिर राजनीति रसूख के चलते पुलिस अभी तक राजस्थान के वांटेड तस्कर धर्मैंद्र धनगर को पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रही है। जिले के प्रशासनिक आला अधिकारीयों के बीच अब फरार तस्कर भी दिखाई देने लगा है। जोधपुर कुडी भततासनी थाना क्षेत्र के 12 किलों अफीम में फरार आरोपी धर्मेंद्र धनगर राजनीति का सहारा लेकर खुलेआम भैखोफ होकर जिले में लग्जरी स्कॉर्पियो में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।यही नही अब भाजपा के दिग्गज जनप्रतिनिधियों के साथ इस के फोटो भी निकल कर भी समाने आने लगे हैं। जो कहीं ना कहीं पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। आपको बता दें कि लगभग धर्मेंद्र धनगर 20 वर्षों से तस्करी में लिप्त है। इसका एक साथी कान्हा हुआ करता था। हाल ही में हुई रिलीज फिल्म पुष्पा का उदाहरण दोनों सालों पहले ही कर चुके हैं. पुष्पा फिल्म स्टाइल लग्जरी गाड़ी में अफीम सप्लाई करने का काम करते थे। यहां दोनों बाईक से लेकर लग्ज़री कारों के टैंक में जुगाड़ से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का क्रियाकलाप करते थे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कब तक यहां पुलिस की गिरफ्तारी में आएंगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.