खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

गोसेवा संकल्प सेवा समिति कर रही है हिन्दू समाज को जाग्रत करने का कार्य, नवरात्रि में विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन खिलाया जा रहा गोमाता को गुड़ एवं आर्युवेदिक रोटी




रामपुरा (महावीर चौधरी) - रामपुरा तहसील मुख्यालय में शासन द्वारा रजिस्टर्ड गोसेवा संकल्प सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन पिछले 7 माह से प्रतिदिन गोमाता की सेवा की जा रही है। आज की युवा पीढ़ी देखा जाए तो आरामदायक सफर की ओर जा रही है ऐसे समय में रामपुरा नगर के युवा हिंदू समाज को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं प्रतिदिन प्रातः गौ माता की सेवा के लिए युवाओं की टोली जमा होती है एवं समाज के सहयोग द्वारा गौ माता को हरी घास खिलाने का कार्य किया जा रहा है नवरात्रि में नो ही दिन लंबी वायरस से गौमाता को बचाने के लिए रामपुरा नगर की मात्र शक्तियों के सहयोग से आयुर्वेदिक रोटी एवं समाज के भामाशाह के सहयोग से गुड़ की व्यवस्था की जा रही है समिति के द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रामपुरा नगर की हर गौ माता को गुड एवं रोटी खिलाई जा रही है अतः युवाओं का यह कार्य सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.