खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कृषि मण्डी स्थित गोदाम राज इंडस्ट्री से अश्वगंधा चोरी के मामले मे 02 और आरोपी गिरफ्तार,कुल 13 आरोपी अभी तक चढ़े पुलिस के हत्थे




 बघाना के अश्वगंधा चोरी की घटना को कुल 15 आरोपीयो के द्वारा अंजाम दिया गया था । मामले की गम्भीरता को लेते हुए नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस . एस . कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बघाना अजय सारवान के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी तथा माल की सुरागरसी हेतु सउनि केलाश सोलंकी के साथ थाना बघाना के अन्य स्टॉफ कि एक विशेष टीम के द्वारा दिनांक 02.सितम्बर को कुल 11 आरोपीगंण 01. जितेन्द्र उर्फ जितु पिता प्रकाश चन्द्रवंशी उम्र 20 साल नि पशु हाट मैदान लहसुन मण्डी के पास नीमच केन्ट 02 भुपेन्द्र पिता गुलाब चन्द भोई उम्र 19 साल नि . पशु हाट मैदान नीमच 03 आसीफ पिता रईस मो . कुरेशी उम्र 25 साल निवासी पुरानी नगर पालीका नीमच 04 मो . अययुब उर्फ गोलु पिता इस्लाम कुरेशी उम्र 26 सालनिवासी खेडा पति बालाजी मार्ग बंधाना 05 आसीफ हुसेन उर्फ छोटु पिता गुलाम हुसेन कुरेशी उम्र 29 साल निवासी सदर 06 सेफअली उर्फ सेफु पिता सलीम खान उम्र 25 साल निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच 07 मंगल पिता रमेश यादव उम्र 24 साल निवासी एकता कालोनी बघाना 08 शाहरूख पिता रउफ कुरेशी उम्र 24 साल निवासी पुरानी नगर पालीका नीमच केन्ट 09 सलीम खान पिता शब्बीर खान पठान उम्र 50 साल निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच 10 अशोक उर्फ गोलु पिता नन्दकिशोर उम्र 21 साल नि पुरानी नगर पालिका नीमच 11 रईस मोहम्मद पिता कल्लु खा उम्र 47 साल नि . सदर को गिरफ्तार कर आरोपीयो से चोरी का माल बरामद किया गया था । प्रकरण के 04 अरोपी फरार होने से गिरफ्तार आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर लगातार पुछताछ कर फालो करते हुए फरार 02 आरोपी प्रमोद उर्फ पोटला पिता राजु उम्र 20 साल निवासी पशु हाट मेदान नीमच केन्ट तथा कालु पिता रमेश यादव उम्र 27 साल निवासी एकता कालोनी बधाना को भी दिनांक 04.सितम्बर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो से चोरी का माल जप्त किया गया है । प्रकरण के शेष 02 आरोपीयो को भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास थाना बघाना की टिम के द्वारा किये जा रहे है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.