खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की सीबीएन ने की चलान डायरी पेश,एक दर्जन से ज्यादा बने आरोपी, सुनील टोपी, मोनू वर्मो,धन चाचा सहित कई नेता तीन पतलकार आ सकते हैं लपेटे में पढ़े समाचार




मध्य प्रदेश का कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के गोदाम से सीबीएन की टीम ने 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों सहित धोला पाली काला दाना जप्त किया था। जिसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बाबू के इस अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की कड़ी से कड़ी जोड़ कर आरक्षक पंकज कुमावत सहित दर्जनों से आरोपी बनाए हैं। वहीं कई पतलकार भी कुछ इनपुट बाबू सिंधी का साथ देकर अभी अवैध मादक पदार्थों की गाड़ियां पार करवाते थे।तो वहीं धन वर्मो मोनू वर्मो ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर कुख्यात तस्कर के माल की डिलीवरी हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित अन्य इलाकों में पहुंचाने का काम करता था। सुनील खंडेलवाल (सुनील टोपी) भी इस अवैध क्रियाकलाप में शामिल है। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथ कई धंधों में इसकी पार्टनरशिप शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोनू वर्मा, धन वर्मा उर्फ (धन चाचा) सुनील टोपी, तस्कर का साथ देने वाले पतलकार सहित कई जनप्रतिनिधि भी सीबीएन पूछताछ कर सकती है। आपको बता दें कि कुख्यात तस्कर के अंदर जाने के बाद वही कुख्यात तस्कर के भातीजे मोहित सबनानी का साथ देकर सुनील टोपी मोनू वर्मा ने बाबू का अवैध कारोबार का साम्राज्य संभाल रखा था। वहीं अभी पर्ते खुलने के बाद मोनू वर्मा दुबई में बैठकर सट्टे की अवैध क्रियाकलाप को अंजाम दे रहा है। तो वहीं धनवर्मा खुद को बचाने के जुगाड़ में लगा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.