खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का रिश्तेदार रोहित,और सुनील टोपी कर रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बैखोफ होकर दे रहे अवैध क्रियाकलाप को अंजाम, विगत कुछ दिनों पहले शहर के फवारा चौक पर अवैध हथियार का लेनदेन बना चर्चा का विषय, पत्रकार को दिखाई थी पिस्टल मामला हुआ रफा-दफा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था घटनाक्रम, अब सीवीसी ( केंद्रीय सतर्कता आयोग) व अन्य एजेंसी ने जमाई निगाह पढ़े समाचार




नीमच -कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने इस के अवैध क्रियाकलाप का भंडाफोड़ किया है। जहां अब सीबीएन की कार्रवाई के बाद चार दीवारों के बीच केंद्रीय जेल में अपने गुनाहों की सजा भुगत रहा है। मगर फिर भी इसके गुनाह अपनी चरम पर है। सीबीएन ने बाबू के साथियों को जवाब दो नोटिस भेजे गए थे। अब सीबीएन कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कुख्यात तस्कर का साथ निभाने वाले सभी साथियों को सीबीएन की टीम लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दी है। जिससे बाबू का साथ निभाने वाले कई साथियों में हड़कंप मचा हुआ है। और कई व्यापारी फरार हो चुके हैं।वहीं एक खाकी को दागदार करने वाला पुलिस आरक्षक पंकज कुमावत भी सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इसके पूरे अवैध क्रियाकलाप को अंजाम कुख्यात तस्कर का रिश्तेदार रोहित और सुनील टोपी दे रहे हैं। कुख्यात तस्कर की लाल कार में घूमते हुए यहां अवैध हथियारों की तस्करी भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध हथियार कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के कहने पर बेचे जा रहे हैं। कुख्यात तस्कर चार-दीवारों के बीच में होने के बावजूद भी आसानी से काम अपने रिश्तेदार रोहित व सुनील टोपी से अपने अवैध काम करवा रहा है। कुछ तथ्य निकलकर यहां भी सामने आए हैं कि डोडाचूरा की गाड़ी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से दोनों मिलकर निकाल रहे हैं। और कुख्यात तस्कर के अवैध साम्राज्य को खड़ा करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम वसीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) सहीत अन्य एजेंसी इन लोगों पर निगाहें जमा ली है। जल्द ही एक बड़े मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

विगत कुछ दिनों पहले फव्वारा चौक पर बेची अवैध पिस्टल-नीमच जिले के प्रसिद्ध चौराहा फव्वारा चौक पर रोहित ने अवैध पिस्टल बेची है जो जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कुख्यात बाबू सिंधी ने जेल में से आदेश मोहित को दिए। जहां आदेशों का पालन करते हुए मोहित ने पिस्टल की खरीद फरोख्त की है। 

कुछ माह पहले दिखाई थी रोहित ने पिस्टल -15 फरवरी 2022 को करीब 1.30 मिनट पर कुख्यात तस्कर के भतीजे रोहित ने बाबू सिंधी का पक्ष लेते हुए सफेद रंग की स्विफ्ट कार में से पत्रकार व अन्य साथियों के समाने से डरा धमकाकर पिस्टल लहराते में निकला था। जिसकी शिकायत तुरंत पत्रकारों ने पुलिस को दी यहां सारा माजरा सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ बावजूद पुलिस ने रोहित के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है। मामला हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच चुका है।


सुनील उर्फ टोपी के कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सबनानी के साथ मिलकर अवैध क्रियाकलाप- केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की गिरफ्त में है। करीब 255 क्विंटल डोडाचूरा, कालादाना, धोलापाली बाबू सिंधी के ठिकानों से मिले है। मंडी का एक और कारोबारी सुनील उर्फ टोपी खंडेलवाल भी बाबू का पार्टनर था। सुनील टोपी नीमच शहर की मंडी में पोस्ता की आड़ में धोलापानी,डोडाचूरा बड़े पैमाने में तस्करी करने वाले अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है। सुनील उर्फ टोपी हरियाणा पुलिस ने भी वाटेंड घोषित मुजरिम रह चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील टोपी 2 क्विंटल 140 किलो डोडाचूरा के मामले मेें 4 जुलाई 2017 से अब को कार्रवाई हुई थी । हरियाणा पुलिस ने 4 जुलाई 2017 को ट्रक क्रमांक एमपी 44 जीए 1168 ट्रक पकडाया था। इसमें 2140 किलो डोडाचूरा मिला था। पुलिस ने एफआईआर नंबर 257 सुनील टोपी सहित चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज की है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 29 और फर्जी बिलों के लिए भादसं की धारा 420, 467, 468, 471 लगाई गई है। इस मामले में मुख्य मास्टरमाईंड सुनील टोपी ही निकला था।अब कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का कारोबार नयागांव से संचालित कर रहा है।बहुत जल्द यहां केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ सकता है। आरक्षक पंकज कुमावत में रिमांड के दौरान तोते जैसे बोलते हुए दर्जनों से पूरे सिंडिकेट के नाम उजागर किए हैं।हरियाणा के कुंडली थाने में पकडाए 2 क्विंटल 140 किलो डोडाचूरा के मामले में सुनील टोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बना था,बडी मुश्किल से उसे जमानत मिली थी।एनडीपीएस एक्ट में जमानत के लिए करीब तीन करोड रूपए कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी ने खर्च किए, तीन वर्ष से बताया जा रहा है कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथ मिलकर कर रहा था। जिससे वहां करोड़ों रुपए अर्जित कर सके कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी सुनील टोपी के संबंध भी बहुत अच्छे रहे हैं। अब कुख्यात तस्कर जेल में जाने के बाद बाबू ने अपने रिश्तेदार रोहित को मैदान में उतारा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.