नीमच सिटी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर प्रधान आरक्षक केके बैरागी के खिलाफ नीमच सिटी थाने में धारा 452 , 147 , 149 और 323 में दर्ज किया गया । एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 4 दिन पूर्व अपने पड़ोसी से हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने आए थे । जहां पुलिसकर्मी केके बैरागी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने साथियों के साथ सामने वाले पक्ष पर दबाव बनाने की नियत से मारपीट की गई थी धक्का - मुक्की की गई थी । इस मामले में थाने के कैमरे चेक किया जाए और सामने वाले पक्ष के बयान लेने के बाद एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस कप्तान का यह एक्शन लेने के बाद पुलिस पर लोगों का भरोसा बना है।

