खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

पोस्ता की आड़ में धोलापानी काला दाना अवैध मादक पदार्थों में लिप्त दिवाकर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रानू कई पोस्ता व्यापारी के बाद अब चढ़ सकता है सीबीएन के हत्थे और खुल सकते हैं कई राज पूर्व में भी इनकी जमीन पर स्थापित ढाबे संचालक के ऊपर जीरन पुलिस ने कि थी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही




नीमच-पोस्ता की आड़ में धोलापानी काला दाना जैसे अवैध गतिविधियों में लिप्त दिवाकर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक ,,रानू,,इन दिनों जमकर अवैध गतिविधियों बैखोफ होकर अंजाम दे रहा है। नामचीन पोस्ता व्यापारियों में सीबीएन की बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। बावजूद दिवाकर ट्रेडिंग संचालक आसानी से अपनी गतिविधियों को संचालित करने में जुटा हुआ है। आपको बता दें इसकी जमीन पर स्थापित जेतपुरा हाईवे पर ढाबा संचालित होता है। जिसका पूर्व में जीरन पुलिस ने इसके किराएदार को अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की थी।और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां मादक पदार्थों भी जमीन मालिक का था? जिसमें इसने मामले को आसानी से रफा-दफा कर दिया। अगर इस पर सीबीएन अन्य विभाग कार्रवाई करते हैं तो कई मामले को उजागर हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.