बहुचर्चित महिला कांड वाले मामले में ससुर जी का भाई विगत कुछ सालों पहले लपेटे में आया था। जिसकी पूरे शहर में चर्चा भी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर से महिला को ससुर साहब के भाई ने किडनैप किया। और महिला के पति को रास्ता पूछने के लिए पहुंचाया। उसके बाद ससुर साहब के भाई ने हैवानियत की हदें पार कर दी.कार भगाते हुए वहां से रफूचक्कर हो गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। महिला महाराष्ट्र की रसूखदार की पत्नी थी। इसकी शिकायत पुलिस में भी हुई थी। महाराष्ट्र से शिनाख्त के लिए जिले में आई ऐसे ससुर साहब के भाई ने अपने बचाव के लिए भूएं मुंडवा कर अपने बालों का भी त्याग दिया। मगर फिर भी पीड़ित महिला ने उसको पहचान लिया। ऐसे में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की नजर नगर पालिका पर अपना कब्जा जमाने की बात भी चौंक चौराहे पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ससुर साहब ऐसे ही सट्टा माफिया भू माफियाओं के नाम से जिले में जाने माने जाते हैं. इन्होंने कई चौराहे धार्मिक जगह पर भी अपने नाम से रोब जमा रखा है।वहीं अपनी बहू अब को ढाल बना कर यहां नगरपालिका पर अपना कब्जा जमाकर जिले की बेशकीमती जमीनों को हड़पना चाहते हैं। ये अपने आप को एक इज्जतदार प्रवती के लोग बताते हैं.इनकी लोगों की औकात जनता अच्छी तरह से जानती है। यहां सबसे कम मतदाताओं वाले वार्डो से जीत हासिल करने के सपने देख रहे हैं। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी ने करीब एक दर्जन से ज्यादा ऑडियो वायरल किए हैं। जिसमें साफ तौर पर खरीद-फरोख्त की बातें निकल कर सामने आई है। जिसमें वोटरों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों तक की खरीदने की बात चल रही है। ऐसे में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को भी ज्यादा मतदाताओं के बीच चुनाव लड़ने में डर था कि कहीं उन्हें मुंह की खाना ना पड़ जाए।

