नीमच-नगरी निकाय चुनाव का फैसला विगत कुछ दिनों में आने वाला है. इस बीच में वार्ड क्रमांक 33 निर्दलीय प्रत्याशी गीता शर्मा व भाजपा प्रत्याशी स्वाति चोपड़ा के बीच घमासान मचा हुआ है। इस बीच करीब एक दर्जन से ज्यादा खरीद-फरोख्त की ऑडियो निकल कर सामने आई है। जिसमें मतदाताओं को लुभाने से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी को रुपयों का प्रलोभन दिया जा रहा है। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी गीता शर्मा के पास एक दलाल का फोन आता है। और वह आपने फोन पर भाजपा व चोपड़ा का जिक्र करते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें बार-बार निर्दलीय प्रत्याशी गीता शर्मा को फोन कर लाखों रुपए का प्रलोभन दिया जा रहा है। वही गीता के बार बार पूछने के बाद दलाल ने भाजपा से जुड़ा होना बताया है साथ ही चोपड़ा की तरफ से ऑफर देने की बात कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि वार्ड क्रमांक 33 में कुल 82 मतदाता है. जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 24 लोग जिले से भी बाहर महानगरों में रहते हैं। जिन्हें पैसों का प्रलोभन देकर नीमच जिले में बुलाया गया। और आलिशान होटलों में रहने खाने की व्यवस्था की गई। साथ ही मतदान केंद्र तक लग्जरी कारों में लाने ले जाने का भी काम किया गया। आपको बता दें कि इस वार्ड से जीतकर श्री चोपड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष बनने के सपने देख रहे हैं। इस वार्ड में इतने मतदाता है कि कुछ लोगों को पैसों का प्रलोभन दे डाला। मतदान वाले दिन भी कुछ 68 लोगों ने वार्ड में मतदान किया गया। जिसमें बाहर के लोग भी शामिल हुए। आपको बता दें कि भू माफिया जिले का इज्ज़तदार समझता है. इस इज्जतदार को अपनी जीत हासिल करने के लिए कोई दूसरा वार्ड नहीं दिखा। क्योंकि अगर यहां दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ते हैं तो इन्हें मुंह की खाना पड़ जाती और इस एक बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ता अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि खुद की हार जीत पर सट्टा लगाया है। जनता सेवाभावी लोकप्रिय योग्य अध्यक्ष चुनती है। यहां फिर एक भूमाफिया के हाथ में नगरपालिका की कमान सौंपती है।

