खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

बघाना पुलिस को अजवाईन चोरी के प्रकरण में मिली सफलता 06 आरोपी गिरफ्तार ,06 क्विंटल अजवाईन किमती 90000 रू का बरामद



नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम को अजवाईन चोरी के प्रकरण में 06 आरोपी गिरफ्तार कर 06 क्विंटल अजवाईन किमती 90000 रू का बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। 

 घटना का विवरंण- दिनांक 13-14.जुलाई कि दरम्यानी रात में सादडी रोड स्थित रूपेश ऐरन के गोदाम से अज्ञात बदमाश ताला तोडकर 12 जुट के बोरो में भरी कुल 06 क्विंटल अजवाईन चोरी कर गये जिसमें फरियादी द्वारा थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 259/2022 धारा- 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। प्रकरण में पतारसी करते हुए आरोपी 1. समीर पिता शाबीर 20 साल निवासी सादडी रोड बघाना 2. आसीफ पिता नन्हे खां 22 साल निवासी सादडी रोड बघाना 3. नाहरू पिता शरीफ 26 वर्ष निवासी मस्जिद के पास सादडी रोड बघाना 4. मोहम्मद करीम उर्फ शेरू पिता मोहम्मद यासीन 25 साल निवासी लाल कुआ वाली गली नाका नंबर 04 बघाना 5. जावेद पिता नासीर मुस 21 साल निवासी नाका नंबर 04 बघाना तथा 6. रईस उर्फ गब्बु पिता कय्युम 32 साल निवासी नाका नंबर 04 बघाना को गिरफ्तार.कर आरोपीयों के कब्जे से 06 क्विंटल अजवाईन किमती 90000 रू का जप्त किया गया । आरोपी नाहरू पूर्व में भी सोयाबीन चोरी के प्रकरण में बंद हुआ है
  उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- सउनि तेजसिंह सिसौदिया , प्र.आर. अजीत सिंह पंवार , प्र.आर. रफिक मेव, आर. अनिल पाटीदार आर चालक ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.