नीमच-नगर निगम के चुनाव नतीजे विगत कुछ दिनों में आने वाले हैं.सब अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.मगर वार्ड क्रमांक 33 के एक के बाद एक तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। एक भूमाफिया सट्टोरिया ससुर अपनी बहू को प्रत्याशी बनाकर मतदाताओं के साथ खरीद-फरोख्त की है।जिसका ऑडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वार्ड क्रमांक 33 के निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है। अपनी बहू के माध्यम से भू माफिया नगर पालिका के अध्यक्ष बनने के सुहाने सपने देख रहा है। वैसे तो जगजाहिर है। ससुर साहब इस तरह के अवैध कारनामों में महीर है। जनता विकासवादी सोच रखने वाले इमानदार को अध्यक्ष बनाना चाहती है। मगर ससुर अपनी बहू की हार जीत पर खुद सट्टा लगाने लगा दिया है। दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि वार्ड क्रमांक 33 में वोटरों की संख्या 82 है। जिसमें से 2 लोगों शांत हो चुके हैं। वहीं 24 लोगों को रुपयों का लालच देकर कश्मीर,भोपाल, इंदौर,गुड़गांव,आगरा कैंट, अहमदाबाद से लोगों को हवाई जहाज से एयरपोर्ट तक बुलाया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट से लग्जरी कारों में बिठाकर नीमच जिले में आगमन किया गया। बाहर से आए हुए सभी लोगों के लिए आलिशान होटलों में रहने की संपूर्ण व्यवस्था के साथ ही गुलाबी बंडल भी तय की गई। वहीं मतदान वाले दिन वोटिंग के लिए लग्जरी कारों ने लाने ले जाने का सिलसिला भी जारी रखा।बहु को ढाल बनाकर भू माफिया ससुर साहब की नजर नगर पालिका अध्यक्ष कुर्सी पर है। 17 तारीख को हार जीत का फैसला होगा साथ ही जनता इस को ना करते हुए दिखाई दे रही है। अपनी बहू का फायदा उठाकर भू माफिया नगर पालिका में अपना कब्जा जमाना चाहता है। जिससे वहां नीमच की बेशकीमती जमीनों पर भी अपने आसानी से कब्जा जमा ले। यहां सिर्फ अपनी बहू को चुनाव लड़ा कर बिजनेस करने के लिए चुनाव लड़ाया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा पैसों के दम पर इसके लोग कितने खरे उतरे हैं। या फिर जनता इसे इसका असली आईना दिखाएगी।
अगला एपिसोड कुछ नए तथ्यों के साथ

