नीमच। नीमच नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं दोनों ही पार्टी के दावेदार अपने-अपने वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों के बीच जा रहे हैं लेकिन वार्ड क्रमांक 26 में कांग्रेस प्रत्याशी गोलू मोटवानी वार्ड वासियों के प्यार स्नेह से गदगद हो रहे हालांकि प्रकाश गोलू मोटवानी पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं लेकिन वार्ड वासियों का आशीर्वाद पाकर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों का भरपूर आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त हो रहा है वही राजनीतिक जानकार बताते रहे हैं कि 40 वर्षों भाजपा का इस वार्ड पर कब्जा है लेकिन इस बार यह वार्ड कांग्रेस के खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। युवाओं की एक बड़ी फौज कांग्रेस प्रत्याशी गोलू मोटवानी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही है जिदको देख कर विपक्षियों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश गोलू मोटवानी अपने वार्ड में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं।

