नीमच। नीमच नगर पालिका चुनाव मैं कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टियां दमखम से चुनावी मैदान में है। और दमदार प्रत्याशियों को इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों द्वारा उतारा गया है लेकिन वार्ड क्रमांक 26 में भाजपा से प्रत्याशी मनोहर मोटवानी से वार्ड के लोग खासे खफा नजर आ रहे हैं। उन्हें अवसरवादी नेता बता रहे हैं पूर्व में हुए चुनाव में भाजपा से ही बगावत करके चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे और जीतने के बाद कांग्रेस की गोदी में भी जा बैठे तात्कालिक समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के चाहिता माने जाते थे उनके नीमच प्रवास के दौरान उनकी आवभगत करना जैसे क्रियाकलाप करते थे क्योंकि अब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तो इन्होंने फिर से दल बदल लिया और भाजपा की गोदी में जा बैठे और उन्हीं के टिकट पर अब वार्ड क्रमांक 26 से ताल ठोक रहे हैं लेकिन उनके इसी प्रकार के क्रियाकलाप से वार्ड के लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं वही सूत्र बताते हैं कि अब गली मोहल्लों में भी भाजपा प्रत्याशी का विरोध देखा जा रहा है लोग इनसे सीधे मुंह बात तक नहीं कर रहे हैं। ओर वही हर रात इन्हें अपनी हार का डर सता रहा है वहीं वार्ड के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि मनोहर मोटवानी केवल अवसरवादी नेता है जो समय आने पर दल बदल भी कर लेते हैं विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इन पर तथाकथित भूमि से जुड़े मामले को लेकर भी आरोप लगे हैं।

