नीमच-चुनावी दगंल का माहौल शुरू हो चुका है.ऐसे में कांग्रेस बीजेपी व निर्दलीय प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं.ऐसे में किस का पल्ला बाहरी है और कौन नाकारा है. इसका फैसला वार्ड की जनता कर रही है। वार्ड क्रमांक 22 में कांग्रेस प्रत्याशी भावना सुमित राठौर ने जनसंपर्क किया जिसमें वार्डवासियों ने भरपूर समर्थन दिया.यही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी का जगह जगह स्वागत कर मतदान वाले दिन जीतने को लेकर आशीर्वाद दिया गया। वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भावना ने बताया कि मैं अपने वार्ड में विकास कार्य को शुरू कर शासन की तमाम योजनाएं वार्ड वासियों के पास पहुंचाना, बंगला बगीचा का निराकरण करूंगी और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता अनिल चौरसिया महिला मंडल वार्डवासी सहीत कई समाज सेवी उपस्थित रहे।

