खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

ढीट और बेशर्म राजकुमार उर्फ राजू डंडी की गिल्ली उडी, कांग्रेस में दो कोडी की हुई औकात, खूब चूसा गरीबों का खून, अब भुगत रहा है पापो की सजा




नीमच। कहते है कि उपर वाले की लॉठी में बहुत दम है, जब किसी को पडती है तो आवाज तक नहीं आती है। उपर वाले की लॉठी में कितनी ताकत है, यह नीमच के दल्ले कांग्रेस नेता को अब पता चल रहा है। जब चवन्नी चल रही थी तो बहुत लोगों को उंगली की और शरीफ बनने का ढोंग करते हुए खूब लूटमार मचाई। पूरे खानदान को अवैध वसूली में भिडा दिए।कांग्रेस का स्वयंभू बाहुबलि नेता राजकुमार अहीर उर्फ राजू डंडी के छोटे बेटे अनुराग की हाईकोर्ट इंदौर ने जमानत खारिज कर गिल्ली उडा दी है। वैसे तो तथाकथित नेता व उसके दोनों पुत्र के काले अपहरण के व्यापार के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जानकारी में आने के बाद भोपाल में बडे नेताओं का चौकीदार भी डंडी को नहीं पूछता है। लेकिन आदत अनुसार बडे नेताओं के गेट पर खडे होकर फोटो खिंचवाकर उनके नाम से छोटे कार्यकर्ताओं को चमकाता रहता है. नगरपालिका चुनाव में भी कमलनाथ व सज्जनसिंह वर्मा जो अब इसका नाम लेना भी पसंद नहीं करते और अपने पास तक नहीं आने देते है, उनका नाम लेकर डंडी के द्वारा पर्यवेक्षकों पर खूब दादागिरी व मनमानी की गई,जिसकी जानकारी भी आलाकमान हो गई और स्थिति यह हो गई नीमच के वार्ड नंबर 39 से अपने एक रिश्तेदार पार्षद का टिकिट दिलाने में डंडी के पसीने छूट गए। इधर डंडी अपने विरोधियों के विकेट उडाने में इतना मशगुल रहा कि जेल में बंद उसके बेटे को भूल गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि डंडी की छोटी गिल्ली उड गई, जिस वक्त गिल्ली उडी तो उस वक्त् डंडी उज्जैन में पर्यवेक्षक व नेताओं के पास सिर्फ बैठने के लिए जद्दोजहद कर रहा था, बताते है कि वहां पर भी उज्जैन संभाग के प्रभारी सज्जनसिंह वर्मा ने स्पष्ट रूप से इसे पास में बैठाने से इनकार कर दिया। पंद्रह महिने की कमलनाथ की सरकार में डंडी व इसके दोनों पुत्रों के द्वारा रेती और तबादले के व्यापार में दलाली के खूब माल कमाया, यहां तक कि हवलदारों के ट्रांसफर के मात्र दो—दो पांच, पांच हजार भी बंटोरे गए और उस काली कमाई से डंडी के दोनों बेटो मनुराज और अनुराग ने बहुत ऐश किए, घर में चार बडी बडी गाडियां व आए दिन फाईव स्टार होटल में ठहरना। अधिकारी, आमजन व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकाना चमकाना, 15 महिने तक लगातार चला। किन्तु कमलनाथ की सरकार के जाते ही डंडी के दोनों अय्याश छोरो के रोजाना के खर्चे जिसमें महंगी विदेशी दारू भी शामिल है, के लिए कम पडने लगे। तब डंडी के दोनों अय्याश व अपराधिक किस्म के लडकों ने अपहरण कर फिरोती मांगने को अपना धंधा व्यापार बना लिया। नीमच के पत्रकार मूलचंद खींची का अपहरण कर मोबाईल लूट लिया। बाद में पुलिस से बचने के लिए दोनों फरार हो गए। फरारी के दौरान भी इन्होंने अपना काला रंग नहीं छोडा, तथा सुनियोजित तरीके से उदयपुर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी राहुल माखिजा का अपहरण कर उससे 80 लाख की फिरौती की मांग की गई, किन्तु उदयपुर पुलिस ने छोटे डंडी जल्द ही इंदौर से धरदबोचा, पुलिस ने छोटी डंडी अनुराग अहीर को तबियत से तपाया। एक महिने बाद नीमच आया, तब तक यह ढंग से चल नहीं पा रहा था। लेकिन डंडी ने अपनी छोटी डंडी की राजस्थान में कांग्रेस सरकार होते हुए अपनी पूरी काली कमाई लगाकर जमानत करवा ली। किन्तु मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इन तथाकथित पिता पुत्रों की एक नहीं चली व हाईकोर्ट ने छोटी डंडी की जमानत याचिका अस्वीकार कर दी।
  बडा लडका अपहरण के मामले में फरार व छोटा लडका पिछले छह माह से जेल में बंद है, उसके बावजूद ढीट और बेशर्म राजू डंडी राजनीति करने से बाज नहीं आता व नगरपालिका के चुनाव में भी बंदरों की तरह उछलकूद करता देखा जा रहा है। डंडी व उसके दोनों बेटो के सारे काले चिठठे कुछ कांग्रेसियों के द्वारा ही कमलनाथजी को भेज दिए गए है, जिससे आजकल कमलनाथ डंडी को देखना व मिलना तक पंसद नहीं करते है, अब देखना यह है कि कब तक कांग्रेस पार्टी ऐसे अपराधिक तत्व को अपने साथ में बैठाकर अपनी छवि धूमिल करती रहेगी। कुछ कांग्रेसजन कह रहे है कि इनकी हरकतों से कांग्रेसजन का बाजार मे वोट मांगने जाना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सोनिया गांधी, राहुल गांधी से आने वाले समय में डंडी के निष्कासन की मांग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.