नीमच- पंचायत धनेरिया कलां में अहीर नंदकिशोर लहर चल रही है। धनेरिया में पले बड़े श्री नंदकिशोर का जगह-जगह पुष्प माला से जनसंपर्क के दौरान भव्य स्वागत हो रहा है। ऐसे में पंचायत की जनता भी अहीर नंदकिशोर का समर्थन कर रही है। ग्राम पंचायत धनेरिया कला में सरपंच पद हेतु उच्च शिक्षित,युवा कर्मठ सेवाभावी लोकप्रिय योग्य उम्मीदवार अहीर नंदकिशोर को पहले नंबर चुनाव चिन्ह चश्मा है। संरपंच उम्मीदवार सेवाभावी उच्च शिक्षित होने के कारण पंचायत में विकास कार्य के लिए सेवा प्रदान करेंगे।

