खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

बिग ब्रेकिंग - आखिर वार्ड क्रमांक 26 प्रकाश उर्फ गोलू मोटवानी के समाने आखिर किसने उठाया फार्म पढ़े समाचार



नीमच । नगर पालिका चुनाव को लेकर बड़ी हलचल सी मची हुई है 40 वार्डो से भाजपा , कांग्रेस,आप सभी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके है जिसमें कुछ निर्दलीय उम्मीवारों ने भी अपना नामांकन जमा करवाया था पर आज वार्ड क्रमांक 26 से आप के अधिकृत प्रत्याशी हयात खान और समाज सेवी मुशीर भाई रेती वाले ने कांग्रेस के समर्थन में अपना अपना नामांक उठाया। 
हयात खान का परिवार लंबे समय से कांग्रेस समर्थन में रहा है जिसके बाद हयात खान ने भी अपने सभी परिवार के वरिष्ठ जनों से चर्चा एवं सला मशवरा करा जिसके बाद उन्होने कांग्रेस के सर्थन में अपना नामांकन उठाया जिससे सभी परिवारजन एवं वार्ड वासियों में खुशी है और हयात खान भी अब अपना पूरा दम खम कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश गोलू मोटवानी के साथ लगाएंगे उनका समर्थन करेंगे वहीं प्रकाश गोलू मोटवानी ने समाज सेवी मुशीर भाई रेती वाले एवं हयात खान का अभार व्यक्ति किया। बात करी जाए वार्ड क्रमांक 26 की तो पिछले 40.45 सालो से यहां कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार विजय नहीं हुआ है पर अबकी बार जो माहौल और जो चर्चा आ रही है वार्ड में कांग्रेस कि जीत निश्चित दिख रही हे । वही अब देखा जाए तो वार्ड क्रमांक 26 के उम्मीदवार मैदान में है कांग्रेस से प्रकाश गोलू मोटवानी और भाजपा से मनोहर मोटवानी हे वही एक और बात करी जाए कांग्रेस से प्रकाश गोलू मोटवानी के ऊपर समाज के अध्यक्ष मनहोर अर्ज़नानी का भरपूर आशीर्वाद हे ओर यह नवयुवक हे और अपने वार्ड में सक्रिय भी है और वही दूसरी ओर देख जाए तो भाजपा से मनोहर मोटवानी है जो कि पूर्व में उन्होंने कांग्रेस में अपनी पहचान रखी थी और उसके बाद वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए जिससे उनके वार्ड में उनके लिया खिलाफत है और इन सब से तुलना करी जाए तो अभी प्रकाश गोलू मोटवानी का पलड़ा भारी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.