नीमच। आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हयात खान कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी मिल रही है कि श्री हयात का पूरा परिवार वर्षों से कांग्रेस के समर्थन में रहा है जब इस बात की जानकारी परिवारजनों को पता लगी है कि श्री हयात ने आम आदमी पार्टी से अपनी दावेदारी पेश की है तो परिवार के वरिष्ठ जनों से सलाह मशवरा कर यह निर्णय लिया कि वहां कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना फॉर्म उठाएंगे जिला कांग्रेस कमेटी ने भी श्री हयात के इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया और उनका आभार माना आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 26 में कांग्रेस के मजबूत दावेदार गोलू प्रकाश मोटवानी प्रत्याशी हैं और वार्ड वासियों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है वहीं भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए मनोहर मोटवानी को लेकर वार्डवासी काफी खफा नजर आर रहे है वार्ड के वरिष्ठजनो का कहना है कि एक समय मनोहर मोटवानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के खास हुआ करते हैं जब कांग्रेस की सत्ता थी यह निर्दलीय जीत कर कांग्रेस की गोद में बैठ गए वहीं जब अब कांग्रेस विपक्ष में है तो इन्होंने दल बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया इस दल बदल व अवसरवादी नीतियो से वार्ड के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। उसी का कारण है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश गोलू मोटवानी को वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है उसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री हयात ने अपना नामांकन उठा लिया जिसका प्रकाश मोटवानी गोलू ने आभार माना....

