मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जुआ सट्टे को लेकर अपना स्पष्ट शब्दों में अपना फरमान जारी किए हुए हैं. प्रदेश में इन माफियाओं को नस्त नाबूत किया जाएंगा। यहां फरमान जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है.किसी भी हाल में जुएं सट्टे में लिप्त लोगों को नहीं बख्शा जाएंगा। बावजूद नीमच सिटी थाना अंतर्गत भोलियावासलियावास बोहरा कॉलोनी के पीछे शुद्ध खाद्य के समीप मुख्य सरगना लालू ग्वाला अपने खेत में घोड़ी दाने से आगुल - आगुल का खेल जमाएं हुए हैं.साथ ही अपने साथी कालू दस्सा, बंटी,विष्णु,भी इसमें अपना अहम रोल निभा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू ग्वाला अपने गेम की देख रेख के लिए गोलू उर्फ होलू को बाईक लेकर चौराहे पर क्लब की चौकीदारी के लिए खड़ा करता है.साथ ही कालू दस्सा लालू ग्वाला के खेत में बड़े-बड़े खिलाड़ी लेकर जुएं को रोमांचक बनाता है.वही बंटी क्रिकेट सट्टोरिया और विष्णु निम्बाहेड़ा क्लब से एक घंटे के एक हजार रूपए निकालते हैं जिन्हें जुआरियों के शब्दों में ,,नाल,, किया जाता है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि इन सभी जुआरियों के ऊपर पूर्व में भी कई प्रकरण थानों में दर्ज है. वहीं कालू दस्सा बघाना का नामचीन जुआरियों में जाना जाता है। बंटी का नाम भी पूर्व में कैंट पुलिस के रिकार्ड में किक्रेट सट्टे कि खाईवाली में आया था.निंम्बाहड़ा, चितौड़गढ़, मंदसौर पुलिस के जुएं सट्टे के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जिसके बाद खिलाड़ी अब राजस्थान और नजदीक जिलों के खिलाड़ी अपना लक अंजमाने के लिए लालू ग्वाला के क्लब में आ रहे हैं। लालू ग्वाला कुछेक अधिकारी को लाखों रुपए की बंदी देने के नाम पर खिलाड़ियों को अपने क्लब की तरफ आकर्षित कर रहा है। जानकारी निकल कर यहां भी सामने आई है कि लालू के खेत में अपना माया जाल बिछाते हुए दो ठिए बनाएं हुए हैं। जिससे पुलिस की टीम भी क्लब तक पहुंचने में नाकाम हो जाएं. और क्लब में रोजाना करीब बीस से तीस लाख रुपए का जुआ उठना एक आम बात है जो सिर्फ इस बात का संकेत है आखिर पुलिस के हाथ अब तक क्यों खाली हैं।
जुएं के साथ हम चुंगी से पैसा भी तो बांटते हैं. मुख्य सरगना लालू ग्वाला,व कालू दस्सा,हारे हुए खिलाड़ियों को अपने व्यवहार और किमती चीजें रखकर पैसा देते हैं। जिसका ब्याज वहां सोदखोर बनकर ,,चुंगी,, के रुप में वसूलते हैं। जैसे दस हजार पर तीन सौ से पांच सौ रूपए रोज अब इनका क्लब भी महानगरों जैसा पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका है अब देखना यह दिलचस्प होगा कब तक पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेशों का पालन करेगा यहां फिर इन लोगों का बड़ा सेटेलमेंट काम करेगा।
ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि -जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा लगातार अपराधों की रोकथाम के लिए हमेशा प्रयास करते हैं.बावजूद कुछ खाकीधारी की कृपा पात्र नीमच सिटी थाना अंतर्गत जुएं की महफ़िल सजाई जाती है। जिसका शाय़द पुलिस कप्तान को अंदाजा तक नहीं है. के उनके ऊपर हस्तक्षेप लगाने के लिए जुआरी कुछेक वर्दीधारी को लाखों की बंदी देने का ऐलान किए हुए हैं.जिसकी बदौलत बैखोफ बिना डर जुआ का एक बड़ा क्लब संचालित हो रहा है। अगर इमानदार पुलिस अधीक्षक लालू ग्वाला,कालू दस्सा, बंटी,विष्णु निम्बाहाड़ा से सख्ती से पूछताछ करे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
इस समय सजता है क्लब- 3 बजे से क्लब संचालित होता है.जो देर रात तक चलता है।इस क्लब में कोई अपने नसीब से राजा बन कर निकलता है तो कोई बदनसीब से फकीर जुएं के क्लब में सोने चांदी की रकम से लेकर गाड़ियों तक गिरवी रखने पर कालू दस्सा लालू ग्वाला फायदा उठाते है.और मोटी रकम के रूप में पैसा वसूलते है।
आगे के पूरे समाचार के लिए बने रहे हमारे साथ

