खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

स्थाई वारंटी में धरपकड़ के तहत बघाना पुलिस को मिली सफलता

 
रिपोर्ट इमरान खान

 पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे है स्थाई गिरफ्तारी वारंटी तामीली अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुदरसिंह कनेश तथा नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह नरवरिया की टीम द्वारा फरार स्थाई वारटीयों की धरपकड अभियान के तहत बघाना थाना आरोपी भगत सिंह उर्फ भिगतिया पदम सिंह बावरी निवासी ग्राम धामनिया छोटी सादड़ी 05 वर्ष से फरार चल रहा था । जिस पर बघाना थाना के अपराध क्रमांक 100/17 धारा 457/380 में प्रकरण दर्ज था। वारंटियों की धरपकड़ में बघाना पुलिस को सफलता मिली है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.