रिपोर्ट इमरान खान
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे है स्थाई गिरफ्तारी वारंटी तामीली अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश तथा नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह नरवरिया की टीम द्वारा फरार स्थाई वारटीयों की धरपकड अभियान के तहत बघाना थाना आरोपी भगत सिंह उर्फ भिगतिया पदम सिंह बावरी निवासी ग्राम धामनिया छोटी सादड़ी 05 वर्ष से फरार चल रहा था । जिस पर बघाना थाना के अपराध क्रमांक 100/17 धारा 457/380 में प्रकरण दर्ज था। वारंटियों की धरपकड़ में बघाना पुलिस को सफलता मिली है।

