खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

केंट पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा करते हुए 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार कार में बेठकर लगा रहा था लाखो का दाव 01 कार 01 मोबाईल 4200 रुपये नगद तथा लाखो का हिसाब जप्त



नीमच-पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विगत कुछ दिनों से चल रहे आई पी एल क्रिकेट लगाने वाले सट्टे पर अपनी निगाहे बनी हुई थी केंट पुलिस को मुखबिर द्वार सुचना मिली की 01 व्यक्ति महावीर नगर रोड पर कार क्र एम 44 सी बी 0288 नियोस i - 10 कार में अवेध लाभ कमाने के उदेश से राजस्थान रॉयल बनाम लखनव के मेच पर मोबाईल में आई डी से सट्टा ले रहा था जिसे पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा पुलिस की पूछताछ में आरोपी यश उर्फ़ शुभम साल्वी ने सट्टे की आईडी जानू उर्फ़ प्रिंस शर्मा ने सट्टे की आई डी देना बताया आरोपी के विरुद्ध थाना केंट में अप क्र 226 / 22 धारा 4 क सट्टा एक्ट में अपराध दर्ज किया गया

नाम आरोपी - यश उर्फ़ शुभम साल्वी पिता बाबूलाल साल्वी उम्र 26 साल नि महू रोड नीमच
जप्त मश्रुका - 01 मोबाईल 01 कार व लाखो का हिसाब और 4200 रुपये नगद जप्त किये गए

सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी व केंट पुलिस टीम की सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.