खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

मध्यप्रदेश में पनपा कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी,अवैध संपत्ति पर अभी तक नहीं कोई भी ठोस कार्रवाई,भतीजा रोहित सबनानी लगा रहा प्रोपटी को ठिकाने अवैध गतिविधियों को दे रहा अंजाम मालवा के सबसे बड़े तस्कर के खिलाफ जाने वालों को हथियार दिखाकर डरने धमकाने का काम पुलिस जुटी जांच में, मामला पहुंचा वरिष्ठ अधिकारियों के पास





नीमच-मध्यप्रदेश में कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी लंबे समय से अवैध गतिविधियों को संचालित करने का काम किया है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने जब्त भी किया है। विगत कुछ दिनों पहले मंदसौर पुलिस ने भी अवैध मादक पदार्थ को लेकर कार्रवाई की थी जिसमें कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी का नाम निकल कर सामने आया था। बताया गया था कि मुकेश जाट ने पौने पांच क्विंटल डोडाचूरा बाबू सिंधी से लिया था।जो कुख्यात तस्कर ने भैरवगढ़ जेल में रहकर प्लान किया था। मगर मंदसौर कोतवाली पुलिस की सतर्कता के चलते पूरे मामले का खुलासा किया। बावजूद नीमच मंदसौर और अन्य जिलों में अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं? कुछ समय पहले मनासा पुलिस ने तस्कर मनीष तिवारी के गोदाम से डोडाचूरा बरामद किया था। जिस में भी सूत्रों के अनुसार बाबू सिंधी का नाम निकल कर सामने आया था। मनीष तिवारी सिर्फ कुख्यात तस्कर का एक मोहरा बना हुआ था।जिस पर भी विभागों द्वारा संज्ञान लेते हुए सफेमा कार्रवाई कर दी।मगर सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने कुख्यात तस्कर को पकड़ा जिस पर मध्यप्रदेश व राजस्थान में अन्य अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। बावजूद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तस्करों सट्टा माफिया गुंडे तत्वों के ऊपर सफेमा का जैसी कार्रवाई के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हुए।मगर कुख्यात तस्कर सिंडिकेट चलने वाला बाबू सिंधी के गोदाम मकान और प्रॉपर्टी के ऊपर सफेमा जैसी कार्रवाई नहीं हो पाई है।जो सरकार के ऊपर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। बताया जा रहा है कि अब इस सिंडिकेट में कुख्यात तस्कर का भतीजा रोहित सबनानी सक्रिय हो चुका है।और कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के खिलाफ जाने वालों को डरा धमका रहा है। विश्वासनीय सूत्रों ने बताया है कि रोहित सबनानी कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी कि अवैध गतिविधियों को नीमच जिले से अंजाम दे रहा है।और प्रोपटी को अलग अलग नाम से रजिस्टर्ड करने में जुटा है। विगत कुछ दिन पहले इस की डरा धमकाने के शिक़ायत कैंट पुलिस तक पहुंची है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पूरे मामले को वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने संज्ञान में लिया है।अब देखना यहां होगा आखिर कब तक पुलिस प्रशासन इन गुंडे तत्वों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई कर पाएंगी। और मध्य प्रदेश की सरकार कुख्यात तस्कर की प्रॉपर्टी की जांच कर सफेमा जैसी कार्रवाई करने में सफल हो पाएंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.