खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी जेल में है बंद, बौखलाहट में है तस्कर का भातीजा रोहित सबनानी, बिना नंबर की काली फिल्म वाली व्हाइट कार से फिल्मी स्टाइल में कांच उतारते हुए दिखाई पत्रकार को पिस्टल, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद, कोतवाली थाने में पुहंची शिकायत




नीमच। कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के काले कारनामों का भंडाफोड़ पिछले दिनों पत्रकारों ने किया था। जिसके बाबू सिंधी की तस्करी के परते खुलती जा रही थी। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी जेल में जातें ही तस्कर का भतीजा अवैध गतिविधियों में सक्रियता निभाने लग चुका है। 12 बोर की बंदूक का वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी सुंदर सिंह कनेश व सीटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत व पुलिस टीम ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के घर पर दबिश दी थी।उसी वक्त बाबू सिंधी के भतीजे रोहित सबनानी ने पुलिस को गुमराह करते हुए कुख्यात तस्कर की कार छुपा दी थी। जिसका विडियो ब्रेकिंग समाचार बनाकर खबर के माध्यम से चलाया गया था। जिसके बाद पत्रकारों से बदला लेने के लिए और अपने चाचा कुख्यात तस्कर के काले साम्राज्य को बचाने के लिए पत्रकारों को धमकी दे रहा है। 15 फरवरी मंगलवार को समाचार संचालित करने वाले पत्रकार इमरान खान सीआरपीएफ चौराहे पर अपने दोस्तों के साथ खड़े थे।तभी अचानक बिना नंबर की व्हाइट कार में ब्लैक फिल्म शीशे चढ़ाकर कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी का भतीजा रोहित सबनानी रोड़ पर गुजरा और पत्रकार को देखकर चौराहे पर वापस पलट गया। फिर फिल्मी स्टाइल में ब्लैक फिल्म के शीशे उतारते हुए पीस्टल दिखाने लगा और गलियां भी दी,जहां पूरा घटनाक्रम चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद पत्रकार इमरान खान ने घटनाक्रम की शिकायत कोतवाली पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इनका कहना- आपके द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। पूरे मामले की जांच की जाएगी अगर जांच में दोशी पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली थाना प्रभारी- अजय सरवान

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.