उप नगर में इन दिनों अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक वर्दीधारी द्वारा ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वीडियो रेलवे फाटक के समीप का बताया जा रहा है जहां पुलिस का जवान पहले ट्रक को रोकता है और उससे एंट्री के तौर पर पैसे लेता हैयहां कोई नया मामला नहीं है इस थाना क्षेत्र में इस प्रकार के कही क्रियाकलाप होते हैं आपको बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के अंदर तमाम तरह के जुआ- सट्टे के क्रियाकलाप भी चलते हैं लेकिन जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे हुए इन्हें नजर अंदाज करते हैं, वहीं सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है देर रात्रि कृषि उपज मंडी में जिन गाड़ियां द्वारा माल लाया जाता हैं उनसे भी एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।अवैध वसूली के क्रियाकलाप का मामला शहर में सुर्खियां बटोर रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि जिम्मेदार इस मामले पर संज्ञान लेकर क्या प्रभावी कार्रवाई करते हैं।

