खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

पत्रकार पर जानलेवा हमला, आरोपी पर 7 अपराधिक मामले पंजीबद्ध, सरवानिया पुलिस ने किया मामला दर्ज, पढिए पुरी खबर.


नीमच जिले के सरवानिया महाराज नगर के बस स्टैंड पर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है कि दिनदहाड़े ही पत्रकार महेश जैन का रास्ता रोककर आरोपी ने पत्रकार महेश जैन के साथ मारपीट की। साथ ही गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। उक्त घटनाक्रम की जानकारी पीड़ित ने लिखित में सरवानिया चौकी पर दी। जिसके बाद में सरवानिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।

2 दिन पूर्व भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पत्रकार महेश जैन के साथ आरोपी ने विवाद किया था वह 2 दिन से आरोपी महेश जैन के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ मौका ढुंढ रहा था। जिसको लेकर महेश जैन ने सरवानिया पुलिस चौकी पर घटना को लेकर आवेदन भी दिया था। 

पीडित पक्ष की शिकायत के अनुसार जब पत्रकार महेश जैन नीमच के लिए रवाना हुए तो बस स्टैंड पर धनगर वेल्डिंग वर्क्स के सामने मुख्य मार्ग पर आदतन अपराधी राजेश तेली पिता तेजमल तेली जिस पर बघाना और नीमच कैंट में 7 बाइक चोरी के मामले पंजीबद्ध है । अपने दो साथियों के साथ आया और पत्रकार महेश जेन का रास्ता रोककर उनके साथ हाथापाई करके मारपीट करने लगा। 

देखते ही देखते बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और वही मारपीट के दौरान पत्रकार महेश जैन ने गले में जो सोने की चेन पहनी थी वह भी आरोपी लेकर फरार हो गया। वही महेश जैन के गले से लगाकर हाथ व कमर में भी चोट आई है। 

पीडित पक्ष के अनुसार आरोपी हमले के दौरान बार बार यह कहता रहा कि तेरी अवैध डोडा चूरा की खबरों से मेरे बॉस का कारोबार ठप हो गया। ऐसे में आरोपी ने पत्रकार महेश जैन को गला दबाने का प्रयास किया मारपीट करते हुए जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। और कहा कि इस बार तो तुझे मारपीट कर कर छोड़ रहे लेकिन अगली बार तुझे जान से मार देंगे।

सरवानिया महाराज पुलिस चौकी ने आरोपी राजेश तेली उसके साथियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.