खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

4.5 क्विंटल डोडाचूरा,धोलापाली की बडी खेप पकडी, सिटी कोतवाली मंदसौर को मिली बडी सफलता, मुकेश जाट निवासी नीमच गिरफ्तार कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी का था मादक पदार्थ, आरोपी मुकेश जाट तस्करी करते हुए पकडा



मंदसौर-सिटी कोतवाली पुलिस को बीती रात को मादक पदार्थ की धरपकड के मामले में बडी सफलता हासिल हुई है। करीब साढे चार क्विंटल डोडाचूरा, धोलापाली, अफीम कालादाना की खेप पकडी है। आरोपी नीमच बघाना निवासी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश जाट ने बताया कि कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी ने उक्त मादक पदार्थ उसे दिया था, उसने नीमच में ही यह मादक पदार्थ रख रखा था, जिसे लोड कर प्रतापगढ के तस्करों को देने जा रहा था। उल्लेखनीय है कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी वर्तमान भैरवगढ जेल में है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की थी, उसके गोदाम से भारी मात्रा में डोडाचूरा, कालादाना जब्त किया था। बाबू सिंधी ने कई तस्करों के यहां डोडाचूरा,कालादाना और धोलापाली रख रखा था। मुकेश जाट भी बाबू सिंधी के साथ मिलकर तस्करी करता था, उसके जेल में जाने के बाद व्यापक पैमाने पर तस्करी कर रहा था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.