नीमच-अपने आप को पार्टी का संगी नेता बताकर अब बेबस आयुष युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की दावेदारी में जुट चुका था।मगर आयूष की अय्याशी ने सारे सपने बर्बाद कर दिए। विगत कुछ दिन पहले आयुष का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें साफ तौर पर एक नेत्री नजर आ रही है। मगर आयुष आपसे अपना निजी जीवन का हवाला देते आ रहा है।आयूष पार्टी के कुछ लोगों का षडयंत्र पूर्वक खेल भी बता रहा है। एक तरफ तो शिवराज सरकार बेटी बचाओ बेटी स्वाभिमान के लिए तरह-तरह के सोच विचार कर न्याय दिलाने के काम में अक्सर आगे रही है। बावजूद आयूष ने महिला नेत्री के साथ फोटो वायरल होना पार्टी के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगता है।क्या अब पार्टी ऐसे हैवानियत करने वालों को जगह या मान सम्मान देंगी। जिसने एक अपनी करीबी नेत्री को बादनाम कर खुद को पाक साफ बता रहा है। पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद आयुष की रातों की नींद हराम हो गई है। पार्टी ने सही समय रहते हुए सहरानीय निर्णय लिया है। अगर ऐसे लोगों को पार्टी कोई पद थमा देती जिससे खुद अपना एक मोबाइल तक नहीं संभाल और नेत्री को बदनाम कर दिया।
पुलिस को भी पार्टी का अच्छा संगी नेता बताकर जमता है अपना रोब-आयुष ने पार्टी का मूल उद्देश्य सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया हुआ है। इसकी वाहन नीमच जिले में प्रवेश करते हैं तो कोई इसके वाहनों को रोक टोक नही कर सकता। और फोन पर भाजपा नेता होने की धमकी देता है। पूर्व में यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत ने गाड़ी यातायात थाने ले आए। दरअसल फव्वारा चौक पर इसका वाहन ट्रैफिक पुलिस के एक आरक्षक ने रोका जहां धमकी भरे अंदाज में फोन पर बात करके छोड़ने को कहा मगर उसकी किसी के आगे नहीं चली और गाड़ी थाने आ गई।

