खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

रेत माफिया सचिन राजनीति रसुख के चलते सक्रिय,विभागों को दे रहा खुली चुनौती, अपने आप को उपाध्यक्ष बताने वाला बड़ा दलाल सचिन



नीमच-इन दिनों रेत माफियाओं के ऊपर खनिज विभाग कार्रवाई तो कर रहा है।इस बीच रेत माफिया भी अपने बचाव को लेकर तरह-तरह के हठकंदे अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार्रवाई से बचने को लेकर रेत का एक प्राईवेट जगह का प्राइवेट आदमी निकाल कर निर्माण कार्य का रेत का भंडार लगा देते हैं जिससे माफिया आसानी से निकल जाएं।इस बीच विभागों के नाक में दम करने वाला सचिन राजनीति रसुख के चलते जीरन क्षेत्र से रोजना करीब आठ से दस रेती के डंपर धड़ल्ले से नीमच जिले में प्रवेश करते हैं। जिसकी पायलटिंग अपने आप को पार्टी का मंडल उपाध्यक्ष बताने वाला माफिया करता हैं और आज का एक नाम चिन्ह बड़ा दलाल बन बैठा है। विभाग भी इस कि राजनीति रसूख के आगे हार मान जाते हैं।और कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। सचिन पार्टी के ऊपर भी कही ना कहीं बदनुमा दाग है। जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। पार्टी का पद सिर्फ सचिन ने प्रशासन से बचाव के लिए इस्तेमाल किया हुआ है।अब देखना यहां होगा के कब तक पार्टी का यहां कलंकित करने वाला चहेरा अपने फायदे के लिए पार्टी को बदनाम करता रहेगा ‌.. आगे की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.