नीमच-महू रोड नाका नंबर 7 के पीछे सुप्रीम अलाइनमेंट संचालक नितिन वधवा संदीप वाधवा कि दबंगई से आम लोग परेशान हो रहे थे। आसपास के दुकान संचालकों ने भी संदिप वधवा के खिलाफ सार्वजनिक रोड पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर करीब एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद ब्रेकिंग समाचार द्वारा सार्वजनिक रोड़ पर अतिक्रमण का मुद्दा पूरी प्रमुखता के साथ चैनल पर प्रकाशित किया गया। बताते कि न्यायालय में भी सार्वजनिक रोड का मामला विचाराधीन है। बावजूद दोनों दबंग न्यायालय के विरुद्ध जाकर रोड़ पर ही अपना कब्जा जमाने लग गए। खबरों की बौखलाकर संदिप वधवा द्वारा ब्रेकिंग समाचार न्यूज़ चैनल के पास फोन आया और कहने लगे समाचार मत लगाओ, हमारे द्वारा पूछा गया क्यों,तो संदिप वधवा का कहना था बैठकर बात करते हैं, हमारे पक्ष में खबर प्रकाशित करो, हमारे द्वारा साफ मना किया गया, तो फिर संदिप वधवा का धमकी भरे अंदाज में कहना था बात करों या फिर नोटिस भेजता हूं। आपको बताते पूर्व में भी सार्वजनिक रोड़ की अतिक्रमण कि खबर ब्रेकिंग समाचार न्यूज़ द्वारा प्रकाशित कि गई। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अमले ने पुहंचकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया। आपको बता दें कार वाशिंग, अलाइनमेंट के नाम पर दुकान संचालक रोड़ों पर ही वाहन पार्किंग करा लेते हैं।जिसका सीधा उदाहरण लायंस पार्क के समीप, महु रोड़, पर देखने को मिल सकता है।

