खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

ब्रेकिंग समाचार की खबर का असर न्ययालय के विरूद्ध जाने वाले दबंगों ने सुप्रीम अलाइनमेंट के पीछे सार्वजनिक रोड़ पर से हटाया अतिक्रमण रहागीरों ने माना समाचार का आभार, ,,सत्यमेव जयते,,





नीमच-सुप्रीम अलाइनमेंट संचालक संदिप वधवा नितिन वधवा द्वारा न्ययालय के विरूद्ध जाकर महु रोड़ स्थित नाका नंबर.7 पर अतिक्रमण किया जा रहा था।जिसकी खबर पूरी प्रमुखता के साथ ब्रेकिंग समाचार न्यूज द्वारा प्रकाशित की गई थी। जिसका खासा असर शनिवार को देखने को मिला कल पूरी खबर प्रकाशित होने के बाद आज दबंगों के पसीने छूट गए और अपना अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन से हटाने के पहले ही सार्वजनिक रास्ता मुक्त किया। गौरतलब है कि लंबे समय से दुकान निर्माण के नाम से पत्थर रख रास्ता बंद किया गया था।जिसकी गुहार दुकान संचालित करने वाले अनिल दुआ ने ब्रेकिंग समाचार के माध्यम से प्रशासन से लगाई और आज दबंग हरकत में आएं। न्ययालय के विरूद्ध जाकर सार्वजनिक रोड़ पर अपनी दबंग लोग सत्य के सामने हारना पड़ा। रास्ता मुक्त होने के बाद सभी रहागीरों ने ब्रेकिंग समाचार का आभार माना।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.