खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

लग्जरी जीप थार से पायलटिंग, पीछे लगी माइनिंग व पुलिस टीम ड्राइवर की हुई पिटाई, जिले का बड़े रेत माफिया मिलाप कोठारी का नाम की आशंका



नीमच-रविवार सुबह माइनिंग टीम द्वारा आज हरकत में आते हुए अवैध रेत माफियाओं के डंपर रोकने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान एक रेत से भरा हुआ डंपर तेज रफ्तार से जिले से गुजर रहा था। माइनिंग टीम ने डंपर रोकने की बहुत कोशिश की मगर ड्राइवर ने डंपर को न रोकते हुए और तेजी से डंपर भगाने लगा।इसी बीच तेज रफ्तार से भागने में सफल होने के लिए पीछे के ढक्कन खुलकर रेत रोड़ पर गिरा दी। जिससे अवैध रेत से भरा डंपर आसानी से निकल जाएं। मगर माइनिंग अधिकारी व पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रोक ही दिया। जिसके बाद लग्जरी जीप थार लेकर फरार माफिया रफूचक्कर हो गया और हर्जाना ड्राइवर को भुगतना पड़ा। माइनिंग की टीम ने डंपर क्रमांक आरजे 09 पीडी 5316 का ड्राइवर मथुरालाल गुर्जर को पीटकर बाहर निकाला जिसके बाद खनिज विभाग की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया। और पूरे मामले की जांच में जुट गई। कही ना कही जिले का एक बड़ा रेत माफिया (एमटीसी) मिलाप कोठारी का नाम आने कि संभावना जताई जा रही है।गौरतलब है कि धनतेरस कि बीती रात में नयागांव पुलिस को मिलाप कोठारी के डंपरों ने दौड़ाया था। और पुलिस के साथ टोक जोक हो गई थी। उस समय भी मिला कोठारी ने डंपर की रेत हाइवे पर बिखेर दी.जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। पुलिस इसके जैसे तैसे डंपर हो को थाने लेकर आए तो तुरंत मिलाप नया गांव थाने पुहंचा और अपने डंपर को छुड़वाने की जद्दोजहद में लग गया। मगर नयागांव पुलिस ने उस समय भी इसकी जमकर पिटाई की थी। वहां से भी (एमटीसी)मिलाप कोठारी रफूचक्कर हो गया। और अंधेरी रात का फायदा उठाकर डंपर भी निकल लिए। मिलाप कोठारी खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते आ रहा है.आज हुई कार्रवाई में भी जिले के बड़े रेत माफिया एमटीसी मिलाप कोठारी का नाम आने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.