खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कुख्यात तस्कर कमल राणा की एंट्री तस्करों के होंसले बुलंद,गुर्गे कर रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,तो साथी ,,मदन,, निभाता है मैनेजमेंट की भूमिका,आखिर कब तक पुलिस के चक्रव्यू को तोड़कर कब तक फैलाता रहेगा नशे का कारोबार बहुत जल्द हो सकता है सिंडिकेट का पर्दाफाश




नीमच -जिले मैं अफीम की पैदावार ज्यादा होने से तेजी तस्करी होती है.ऐसे में कई तस्कर अपने काम को अंजाम देने के लिए कोई ना कोई अलग रास्ता बना लेते हैं. जहां तक विभाग की टीम ना पहुंच पाए और आसानी से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बैखोफ होकर संचालित करते हैं.बताया जा रहा है कि जेल में रहकर भी तस्करी में अपनी भूमिका निभाने वाला सिंडिकेट नशे का बहुचर्चित सौदागर कमल राणा एक बार फिर जेल से निकलने बाद फिर एक बार पूरी तरह सक्रिय हो चुका है.और पुलिस के चक्रव्यू को तोड़कर अपने गुर्गों की मदद से तस्करी की दुनिया में अपनी क्रियाकलाप कर रहा है। तस्करों की दुनिया में अपने आप को तस्करों का सरदार कह जाने वाला,,राणा,, अफीम, डोडा चूरा, जैसे अवैध नशीले पदार्थों की तस्कारी बैखोफ होकर जिले के नजदीकी गांवों से संचालित कर रहा है। कुख्यात तस्कर कमल राणा के ऊपर लूट हत्या अवैध मादक पदार्थों की तस्कारी सहीत अन्य मामलों में लिप्त रह चुका है। कुख्यात तस्कर कमल राणा पूर्व में दो राज्यों की पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन बैठा था। जिसके बाद नीमच पुलिस ने ,,राणा,,को गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। वहीं ,,राणा,, के अवैध कारोबार में अपनी भूमिका निभाने वाले तस्करों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। वापस हालात यहां हो चुके हैं कि कुख्यात तस्कर कमल राणा फिर पूरी सक्रियता से तस्करी में अपने पांव पसार लिए हैं। जिससे तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राणा के गुर्गो ने तस्करी अड्डा गहरे जंगलों को बना लिया है. वहीं ,,राणा,,का मैनेजमेंट देखने वाला ,, मदन,, कुख्यात तस्कर के साथ अपनी भूमिका निभाता दिखाई देने लगा है। राणा और उसके गुर्गो का नेटवर्क इतना फैल चुका की विभागीय दबिश की सूचना पहले ही तस्कर कमल राणा तक पहुंच जाती है। तस्करों का सरगना राणा अंचल का सबसे बड़ा नशे का सौदागर माना जाता है। इसके अवैध क्रियाकलाप राजस्थान बॉर्डर से लगे हुए नीमच जिले और राजस्थान के करीब 5 किलों मीटर के एरिए से संचालित होती हैं। पुलिस भी अभी तक इस के क्रियाकलाप पर अंकुश लगाने नाकाम है। कुछेक खाकीधारी के मिलीभगत से अवैध गतिविधियां को तस्कर राणा बढ़ावा दे रहा है।राणा के अब वहां दिन दूर नहीं जब ईमानदार एसपी सुरज कुमार वर्मा राणा की अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने में सफलता हासिल करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.