नीमच-बहुचर्चित कुख्यात तस्कर कमल राणा अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फिर एक बार सक्रिय हो चुका है.तस्कर कमल राणा अब अपने अवैध काले कारोबार को जंगलों से संचालित कर रहा है।और तस्करी की दुनिया में एक बार फिर अपने दबदबे के कारण अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को बैखौफ हो कर अंजाम देने कि क्रियाकलाप में जुट चुका है। सूत्र बताते हैं कि कुख्यात तस्कर कमल राणा राजस्थान की बार्डर से लगे हुए नीमच जिले के नजदीकी गांव से अवैध मादक पदार्थों की तस्कारी का अड्डा बना लिया है। जहां तक पुलिस के हाथ नहीं पुहंच पाएं कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अपना शिकंजा कसा था अब दूसरा पहल में तस्करों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कुख्यात तस्कर कमल राणा फिर एक बार मैदान में उतर चुका है। जिससे तस्करों की दुनिया में एक उमंग देखने को मिली है.यहां बहुचर्चित तस्कर अपना अवैध मादक पदार्थों जंगलों से भरकर असानी से राजस्थान हरियाणा पंजाब सहित महानगरों में भेजता है. कमल राणा के उच्च नेटवर्क इतने फैले हुए हैं कि पुलिस टीम की दबिश पहले ही कमल राणा तक पहुंच जाती है। जिसके कारण अभी तक कमल राणा अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा है।नीमच पुलिस में अपनी सेवा दे रहे जीरन थाने में पदस्थ थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने कुख्यात तस्कर के काले सम्राज्य का विनाश किया था।मगर फिर ईमानदार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा जिले नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला थाना प्रभारी जिले में पदस्थ हैं बहुत जल्द कमल राणा के सम्राज्य पर विनाश हो सकता है। आगे की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

