नीमच-जिले में जब से यातायात सुचारू रूप से सुधारने के लिए इमानदार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने यातायात प्रभारी के रूप में सुबेदार मोहन भर्रावत को पदभार सौंपा है। अभी से सुचारू रूप से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार देखने को मिला है.एक समय नीमच की ट्रैफिक व्यवस्था काफी बिगड़ी हुई थी.लोग अपने वाहन नो पार्किंग में खड़े कर घंटो तक नहीं आते थे। मगर आज कि व्यवस्था में नौ पार्किंग में वाहन खड़े करना ट्रैफिक पुलिस के लपेटे में आना है। तुरंत यातायात पुलिस की क्रेन वाहनों को उठा कर थाने ले आते हैं और चालानी कार्रवाई करती हुई दिखाई देती है.यहां ही नहीं यातायात के विरूद्ध जाने वालों पर सख्त रवैया अपनाया जाता है। मंगलवार की बिती रात कुछ ऐसा ही नजारा शहर के प्रमुख चौराहा लाइंस पार्क के समीप देखने को मिला जहां पर यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत व यातायात टीम ने रात में तेज रफ्तार से दौड़ रहे अपने नवाबी शौक रखने वाले हुड़दंगों के ऊपर अपना शिकंजा कसा है। यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए वाहनों पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यातायात पुलिस टीम के आगे हुड़दंग लोगों ने अपने वाहनों को हाथ जोड़कर खूब विनती की मगर ट्रैफिक पुलिस ने किसी एक भी नहीं सुनी। यातायात पुलिस का सिर्फ एक ही लक्ष्य रहा है नीमच कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुधारना और लोगों को यातायात व्यवस्था के लिए जागरूकता करना।

