खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

माइनिंग की कार्रवाई तारीफ ए काबिल, सूचना पर सत्र न्यायालय के सामने की कार्रवाई, प्राइवेट निर्माण कार्य के लिए था रेती की खरीदी




नीमच-खनिज विभाग कि कार्रवाई जिले में तारीफ ए काबिल है। कुछ दिनों माइनिंग टीम ने रेत माफियाओं पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। इसी बीच खनिज विभाग भी जिला कलेक्टर के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट चुका है। आज जिला सत्र न्यायालय के सामने सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसको संज्ञान में लेते हुए माइनिंग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करना शुरू की मगर पता चला है कि यहां प्राइवेट आदमी ने अपने निर्माण कार्य के लिए रेत रखी हुई हैं। बावजूद रेत माफिया कुछेक लोगों ने इस कार्रवाई को भी हवा हवाई कर दी।और गलत जानकारी माइनिंग को दी। बताया जा रहा है कि नीमच जिले में सात जगह स्टॉक पर कार्रवाई की है।मगर अभी भी इंदिरा नगर, महू रोड़, जमुनिया कला, ग्वालटोली, काफी ऐसे बड़े स्टॉक हैं।जो खुलेआम खनिज विभाग को चुनौती दे रहा है। अब देखना यह होगा कि छोटे स्टॉक ऊपर तो खनिज विभाग ने कार्रवाई कि हैं।और खूब सुर्खियां बटोरी है।इन बड़े स्टॉक पर कब तक माइनिंग टीम कार्रवाई करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.