नीमच-शहर का प्रसिद्ध दशहरा मैदान में राजनीतिक रासुका के चलते चित्रांश फ्रूट फेस्टिवल के नाम से संचालित कर बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। बावजूद नगरपालिका के जिम्मेदार सीएमओ सीपी राय चित्रांश फ्रूट फेस्टिवल पर अपनी मेहरबानी की खास कृपा बनाएं हुए हैं।जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल तुरंत अतिक्रमण हटाओ के लिए सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण के लिए तुरंत एक्शन ले रहे हैं।मगर सीएमओ सीपी राय अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ नाम मात्र कार्रवाई कर रहे हैं। दशहरा मैदान में नीमच जिले का एक ही प्रसिद्ध ऐसा मैदान है। जहां क्रिकेट फिटबॉल, दशहरे से अयोजन होते हैं। मगर आज दशहरा मैदान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है। चित्रांश फ्रूट फेस्टिवल ने चौपाटी कि विपरीत जगह में ही अतिक्रमण कर नाम मात्र व्यवसाय शुरू कर लिया है। मीडिया ने भी इस के अतिक्रमण का मुद्दा कई बार उठाया है।मगर सीएमओ की कान में मानों जूं तक नहीं रेंगी। दशहरा मैदान में अभी क्रिकेट मैंच खेला जा रहा है। जिसमें दूर-दूर के खिलाड़ियों ने मैच में भाग लेने पहुंचे हैं।और दर्शकों की भीड़ भी उमड़ रही है। ऐसे में विडंबना यह है कि आज अतिक्रमण में फैलाकर चित्रांश फ्रूट फेस्टिवल बेशकीमती जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। जिसके शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी हो चुकी है।अब देखना यहां पर कब तक सीएमओ सीपी राय अपनी दया दृष्टि चित्रांश फ्रूट फेस्टिवल पर बनाएं रखते हैं। यहां अब राजनीति रासुका के चलते सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कर भी कोई मान्य नहीं होगा।

