खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

रेत माफियाओं पर नयागांव पुलिस का सख्त रवैया, एटीसी (आशीष) एमटीसी (मिलाप) के डंपर किए जप्त फिर भाग निकले रेत माफिया पुलिस के साथ खेली आंख मिचौली पुलिस भी रेत माफियाओं के डंपर कि तेज रफ्तार से मचाई अपनी जान फिर थाने में चढ़ा मिलाप पुलिस के हत्थे जमकर हुई पीटाई,आज बनी दोनों की धनतेरस

 



नीमच-जिले में अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई देते हैं, जहां कार्रवाई के नाम पर खनिज विभाग दो अपनी आंखों में पट्टी बांध कर बैठा रहता है और सिर्फ प्रतिमाह की मोटी रकम का इंतजार करता है। इस बीच में ईमानदार पुलिसकर्मी अबे डंपर संचालकों पर कार्रवाई करते हैं तो डंपर संचालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चकमा देकर तेज रफ्तार से जिले में प्रवेश कर लेते हैं। विडंबना तो यहां हैं कि खनिज विभाग के नाम मात्र कार्रवाई जिले में देखने को नहीं मिलती है। रेत माफिया में सबसे सक्रिय रहने वाला एमटीसी (मिलाप) तो पूरे जिले में खासा जाना जाता है।तो दूसरा एटीसी (आशीष) अपने नाम से ही रेत माफियाओं में नाम से पहचाना जाता है‌।अब दोनों पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुके हैं। हाल ही में एक मामला प्रकाश में आया है सुबह 4 बजे करीब नयागांव पुलिस की सक्रियता के चलते हैं.अवैध रेत माफियाओं के तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ते हुए डंपर को पुलिस ने पीछे अपना वाहन दौड़कर डंपरो पर कार्रवाई करना चाहि.जिसमें पुलिस को चुनौती देते हुए अवैध रेत माफियाओं ने डंपर संचालक को ने पुलिस को भी टक्कर मारने की कोशिश करी.जिसके बाद पुलिस के हत्थे एटीसी (आशीष) एमटीसी (मिलाप) के डंपर पुलिस के हत्थे चढ़ गए पहले पुलिस ने रेत माफिया मिलाप को थप्पड़ लगाएं फिर थाने ले गए। मगर रात का फायदा उठाकर अपने वाहनों को नयागांव फोरलेन पर ही खाली कर भाग निकले और आज धनतेरस बना रहे हैं. पुलिस को चुनौती देकर दोनों अपने आप को किसी डॉन से कम नहीं समझ रहे हैं। पुलिस भी इन दोनों माफियाओं की जांच में जुटी है।तो खनिज विभाग मेहरबान हुए बैठा है। खनिज विभाग की कुछ एक कर्मचारी की मिलीभगत से छुटपुट कार्यवाही कर अपना हिसाब पूरा कर लेते हैं. और बड़े माफियाओं पर अपनी दया दृष्टि रखते हैं। ऐसे में नया गांव पुलिस ने एटीसी (आशीष) एमटीसी (मिलाप) को दौड़ाया और मिलाप की तो जमकर पीटाई हुई जिसके बाद अपनी काले कारनामों की कमाएं रूपयों की अपनी रोती हुई शक्ल से एक गल पर हाथ रखकर पूजा कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.